रोसड़ा प्रखंड के चार आवास सहायकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण आवास सहायकों की शिथिलता के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने डीडीसी से कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। चार पंचायतों के आवास सहायकों पर...

रोसड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में ग्रामीण आवास सहायकों द्वारा शिथिलता बरते जाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने आवास सहायकों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की अनुशंसा डीडीसी से की है। डीडीसी को प्रेषित पत्र में बीडीओ ने सोनुपुर उत्तर पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक विमलेश कुमार, रहुआ पंचायत के आवास सहायक राम उदगार महतो, भिरहा पश्चिम के आवास सहायक अशोक कुमार तथा ठाहर बसढिया पंचायत के आवास सहायक श्रवण कुमार पर पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में घोर शिथिलता बरते जाने का आरोप लगाया है। लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृत आवास की पूर्णता उक्त पंचायतों में काफी कम है, जो खेदजनक है।आवास सहायकों की शिथिलता के कारण कार्य की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।उक्त चारों पंचायतों में द्वितीय किस्त का प्रतिशत प्रखंड के औसत से भी कम है। बीडीओ ने लिखा है कि पीएम आवास योजना केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है , इसमें सहायकों के द्वारा लापरवाही बरता जाना कहीं से लाभुकों के हित में व प्रखंड की प्रगति में माकूल नहीं है। आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में पीएम का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। समीक्षा बैठक , व्हाट्सएप ग्रुप, गूगल मीट आदि के माध्यम से भी कई बार आवास सहायकों को पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने और ससमय कार्य का निष्पादन कराये जाने का सख्त निर्देश दिया जा चुका है। बावजूद इसके उक्त सहायकों द्वारा जानबूझकर कर सरकार की जनकल्याणकारी योजना में शिथिलता बरती गयी है। उक्त सहायकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की अनुशंसा बीडीओ द्वारा की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।