Drug Inspector Raids Unlicensed Pharmacy in Rosda Several Medicines Seized रोसड़ा में अवैध हॉस्पिटल और दवा दुकान पर छापा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsDrug Inspector Raids Unlicensed Pharmacy in Rosda Several Medicines Seized

रोसड़ा में अवैध हॉस्पिटल और दवा दुकान पर छापा

रोसड़ा में सर्वमंगला हॉस्पिटल के परिसर में स्थित एक दवा दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की। दुकान बगैर लाइसेंस के संचालित हो रही थी। छापेमारी में कई एलोपैथिक दवाएं और क्रय से संबंधित कागजात...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 18 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
रोसड़ा में अवैध  हॉस्पिटल और दवा दुकान पर छापा

रोसड़ा। रोसड़ा थाना क्षेत्र के करियन स्थित सर्वमंगला हॉस्पिटल के परिसर में संचालित दवा दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। बगैर लाइसेंस के दुकान चलाए जाने की शिकायत मिलने पर टीम वहां पहुंची थी। छापेमारी के दौरान टीम ने उक्त दुकान से कई एलोपैथिक दवाएं व उसके क्रय से संबंधित कागजात को जब्त किया। इसके अलावे दवा के क्रय व वक्रिय से संबंधित कई रफ स्टीमेट व कच्चा बिल भी जब्त किया गया। छापेमारी टीम में शामिल समस्तीपुर के ड्रग इंस्पेक्टर जमीउर्रहमान व नीलम कुमारी ने बताया कि यह छापेमारी सचिवालय पटना के आदेश पर की गयी है। विभागीय उच्चाधिकारियों के द्वारा दिये गए आदेश के आलोक में रोसड़ा एसडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त किये गए दंडाधिकारी शिवाजीनगर बीडीओ आलोक कुमार सिंह व शिवाजीनगर एवं रोसड़ा पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी का कार्य किया गया है। छापेमारी को पहुंची टीम की भनक पर दुकान संचालक व कर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल बना हुआ था। करीब दो घंटे तक छापेमारी टीम उक्त दुकान में डटी रही। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान संचालक के द्वारा कोई वैध कागजात व लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं दुकान परिसर में सर्वमंगला हॉस्पीटल का साइन बोर्ड लगा भी पाया गया। हॉस्पिटल के संबंध में भी उनके द्वारा कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी गयी। जबकि उनके दवा काउंटर पर हॉस्पिटल का प्र्कि्रिरप्शन पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है। डीआई ने बताया कि कई सारी दवाएं भी जब्त की गयी है। ड्रग इंस्पेक्टर जमीउर्रहमान ने कहा कि बगैर लाइसेंस के दवा का व्यवसाय करना दंडनीय अपराध है। टीम के द्वारा इसकी रिपोर्ट तैयार कर विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है। विभाग से प्राप्त नर्दिेशों के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।