समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की पकड़ी राह
बिथान में स्वाभिमान महिला ग्राम संगठन जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार के महत्व पर जानकारी दी गई। विभिन्न...

बिथान। स्वाभिमान महिला ग्राम संगठन जीविका की ओर से शनिवार को विषहर स्थान बिथान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीपीएम हेमंत कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में बीपीएम जीविका द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जीविका सीएम प्रीति कुमारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण समाज के समग्र विकास की नींव है जीविका जैसी संस्थाएं इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने,शिक्षा और स्वरोजगार को अपनाने की प्रेरणा दी स्वास्थ्य,शिक्षा और कानून पर संवाद,विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य,पोषण,घरेलू हिंसा,बाल विवाह,और विधिक अधिकारों की जानकारी दी गयी सफलता की कहानियां जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा की बताया कि कैसे उन्होंने समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की राह पकड़ी. कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास और उद्यमिता पर चर्चा की गयी.महिलाओं को छोटे व्यवसायों,स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया पर संवाद हुआ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों,सीएलएफ प्रतिनिधियों तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही मौके पर एसी कुंतल कुमार,सीसी सौरभ कुमार,दिनेश कुमार,एचएनएस मधुमाला कुमारी समेत बड़ी संख्या में जीविका दीदी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।