कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू
विद्यापतिनगर के मिर्जापुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वार्डन खुशबू कुमारी और प्रधानाध्यापक जयराज पासवान ने बताया कि छात्राओं को...

विद्यापतिनगर। प्रखंड के मिर्जापुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन को लेकर प्रचार प्रसार शुरू किया गया है। विद्यालय की वार्डन खुशबू कुमारी एवं प्रधानाध्यापक सह संचालक जयराज पासवान ने बताया कि स्कूल में छठी के छात्राओं को नामांकन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विद्यालय में छात्राओं के लिए नि:शुल्क नामांकन की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही नामांकन कराने वाले सभी छात्राओं को नि:शुल्क भोजन की सुविधा व यूनिफॉर्म भी प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी सभी छात्राओं को नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। नामांकन लेने वाले छात्राओं की उम्र 10 वर्ष से अधिक आयु का होना अनिवार्य है। आवेदन विधालय में भरा जा रहा है। विद्यालय में रिक्त पड़े 40 सीट पर ही नामांकन लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।