Gas Cylinder Explosion Destroys Four Homes in Dalsinghsarai घटहो में सिलेंडर फटा, चार घर जले, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsGas Cylinder Explosion Destroys Four Homes in Dalsinghsarai

घटहो में सिलेंडर फटा, चार घर जले

दलसिंहसराय के घटहो थाना क्षेत्र में खजुटिया के वार्ड संख्या चार में एक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिससे चार घर जलकर राख हो गए। इस घटना में लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन कोई जख्मी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 4 April 2025 04:43 AM
share Share
Follow Us on
घटहो में सिलेंडर फटा, चार घर जले

दलसिंहसराय। अनुमंडल के घटहो थाने के खजुटिया के वार्ड संख्या चार में सिलेंडर फटने से भभकी आग की चपेट में आने से चार घर जलकर राख हो गये। जिससे करीब 10 लाख रुपये की क्षति होना बताया गया है। सिलेंडर फटने तथा अगलगी की घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण खाना बनाने के दौरान रामबिलास साह के घर में अचानक गैस सिलेंडर का फटना बताया गया है।गुरुवार को अपराह्न में घरों में आग लगने पर जुटे ग्रामीणों ने बोरिंग चलाकर आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन ऊंची उठ रही लपटों एवं आग की भयावहता के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान सूचना पर पहुंची अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। प्रभावितों में रामविलास साह के अलावे मनोज साह, सरोज साह एवं आमोद साह शामिल हैं।

आग लगने की घटना में घर एवं घर मे रखे नकदी सहित बर्तन, कपड़े एवं सारा सामान जल जाने से प्रभावित परिवार के सभी लोग खुले आसमान के नीचे आ गये हैं। परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल बना था। मौके पर घटहो थाने से पुलिस भी पहुंची थी। इस बाबत थानाध्यक्ष मंजुला मश्रिा ने बताया कि चार घरों में आग लगने की जानकारी मिली है। प्रभावितों ने हुये नुकसान का आकलन करने के बाद आवेदन देने की बात बतायी है। जांच के बाद सहायता राशि बांटी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।