Dr Vikas Singh Awarded for Excellence in Surgery by Bihar Health Minister स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ विकास को दिया प्रशस्ति पत्र, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsDr Vikas Singh Awarded for Excellence in Surgery by Bihar Health Minister

स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ विकास को दिया प्रशस्ति पत्र

आरा के सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉ विकास सिंह को बेहतर कार्य के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा प्रशस्ति पत्र मिला है। सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार ने इस पर खुशी जतायी। डॉ विकास को इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 8 April 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ विकास को दिया प्रशस्ति पत्र

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग में बेहतर कार्य करने के लिए सर्जन डॉ विकास सिंह को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रशस्ति पत्र दिया है। डॉ विकास को प्रशस्ति पत्र मिलने पर सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने खुशी जतायी है। साथ ही कहा है कि जल्द ही प्रशस्ति पत्र को डीएम के हाथों सौंपा जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र में लिखा है कि कि जिस समर्पण, सेवा भावना और निष्ठा के साथ आप (डॉ विकास) शल्य चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे हैं, यह वास्तव में सराहनीय है। मालूम हो कि इसके पूर्व भी लोकसभा अध्यक्ष से डॉ विकास को सर्जरी के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए अवार्ड मिल चुका है। साथ ही विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की ओर से सम्मानित हो चुके हैं। फोरलेन भूमि अधिग्रहण को लेकर शिविर का आयोजन कोईलवर। जिला प्रशासन व भू अर्जन कार्यालय के निर्देश पर पटना-आरा-सासाराम फोर लेन 119 (ए) परियोजना के लिए मुआवजा वितरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। भूअर्जन व मुआवजा वितरण की प्रक्रिया तेज करने के उद्देश्य से मंगलवार को कोईलवर अंचल के खनगांव मौजा के किसानों को सामुदायिक भवन में मुआवजा वितरण करने के लिए कागजातों को संग्रहित करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खनगांव पंचायत के राजस्व कर्मचारी सुप्रशांत ने बताया कि खनगांव मौजा में कुल 57 रैयतधारियों की जमीन पटना आरा सासाराम एनएच 119 ए फोरलेन पैकेज टू परियोजना के अंतर्गत अधिग्रहित की जा रही है, जिनमें से छह किसानों ने मुआवजा प्राप्त करने के लिए मुआवजा से संबंधित जरूरी कागजातों को आज शिविर में प्रस्तुत किया है। अधिकारियों ने बताया कि उचित प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुआवजा राशि प्रदान किया जाएगा। हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार कोईलवर। हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त मोहम्मद इरफान आलम को कोईलवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हो पाई। मिली सूचना पर पुलिस बल के साथ छापेमारी कर उक्त अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। सरैयां बजार से गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार बड़हरा, संवाद सूत्र । कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने सरैयां बाजार स्थित सब्जी मंडी से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गांजा तस्कर सरैयां निवासी सुदेश्वर साह है। बताया जाता है कि तस्कर बाजार में एक गुमटी से गांजा बेचने का धंधा करता था। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास से 314 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। ‌ कोरोना संक्रमण से मृत्यु के बाद अनुदान राशि दी जगदीशपुर। जगदीशपुर नगर के पठान टोली निवासी स्वर्गीय मसरूर बेगम की कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु के बाद उनके निकटतम आश्रित पुत्र लॉर्ड खान को मंगलवार को डीएम तनय सुल्तानिया ने साढ़े चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। यह राशि उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए दी गई है। इस अवसर पर आरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।