पेयजल व चापाकल को करावें दुरुस्त : एडीएम
समस्तीपुर में एसी आपदा प्रबंधन की अध्यक्षता में हीट वेव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीएचईडी को पेयजल एवं चापाकल की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए। सिविल सर्जन को प्राथमिक...

समस्तीपुर, निप्र। एसी आपदा प्रबंधन राजेश सिंह की अध्यक्षता में हीट वेव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हिट वेव की तैयारी के संबंध में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पेयजल एवं चापाकल को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सभी जिला अंतर्गत अस्पतालों में रखने का निर्देश दिया गया। वहीं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के मजदूरों को 11:30 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न तक कार्य नहीं लेने का निर्देश दिया गया। मीटिंग में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सभागार में जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।