Police Arrest Two Thieves and Recover Stolen DJ Equipment in Angarghat अंगारघाट पुलिस ने चोरी हुई सामानों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कई चोरी की घटना का किया खुलासा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPolice Arrest Two Thieves and Recover Stolen DJ Equipment in Angarghat

अंगारघाट पुलिस ने चोरी हुई सामानों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कई चोरी की घटना का किया खुलासा

उजियारपुर के अंगारघाट पुलिस ने छापेमारी कर दो चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी हुए डीजे का सामान बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 14 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
अंगारघाट पुलिस ने चोरी हुई सामानों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कई चोरी की घटना का किया खुलासा

उजियारपुर। अंगारघाट पुलिस ने रोसड़ा थाना के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पांचोपुर निवासी राम अशीष महतो का पुत्र रामपुकार महतो एवं मुरादपुर निवासी दिनेश रजक का पुत्र मंतोष कुमार को गिरफ्तार कर मुरियारो गांव के मो मोनू व राम दयाल चौरसिया के यहां से चोरी हुई डीजे का सामान बरामद करने में सफलता पाई है। इस दौरान गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर वारिसनगर, खानपुर, शिवाजीनगर तथा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई अलग अलग चोरी की घटनाएं का भी खुलासा किया है। जानकारी देते हुए अंगारघाट थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के घर व दुकान से डीजे में प्रयुक्त होने वाले लाखों रुपए के हजार वार्ड वाला आधा दर्जन एम्प्लीफायर बरामद किया गया है। जबकि इस गिरोह के तीसरे सदस्य को खानपुर पुलिस ने खानपुर में हुई एक घर में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं इस संबंध में अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि विगत 13 फरवरी की रात मुरियारो निवासी मो मोनू के घर से डीजे का सामान चोरी हुई थी। उसी रात मुरियारो के ही डीजे संचालक रामदयाल चौरसिया के कार्यक्रम स्थल से चोरी हुई 1000 वार्ड का एप्लीफायर जिसका किमी करीब 50 हजार से अधिक है, आरोपियो ने चुरा लिया था। उन्होंने बताया कि इस गिरोह में आधा दर्जन से अधिक सक्रिय सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्र का है, जिसका पहचान कर लिया गया है। उसका भी शीघ्र गिररफ्तारी कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।