स्टेशन चौक के पास 37.5 लीटर बीयर के साथ दो महिला गिरफ्तार
समस्तीपुर में पुलिस ने मारवाड़ी बाजार स्टेशन चौक के पास से 37.5 लीटर बीयर के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाएं धनपत साह की पत्नी रुक्मिणी देवी और प्रदीप शाह की पत्नी सुशीला देवी हैं।...

समस्तीपुर, निप्र। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मारवाड़ी बाजार स्टेशन चौक के पास से पुलिस ने 37.5 लीटर बीयर के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों महिला की पहचान समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के अमीरगंज धर्मपुर निवासी धनपत साह की पत्नी रुक्मिणी देवी व प्रदीप शाह की पत्नी सुशीला देवी के रूप में की गई है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की गई। जब्त बीयर की मात्रा के आधार पर दोनों महिलाओं पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।