शराब मामले का आरोपी धराया
चकमेहसी पुलिस ने सैदपुर गांव में शराब के मामले में आरोपी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के अनुसार, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं, कल्याणपुर के बरहेता गांव में...

चकमेहसी। चकमेहसी पुलिस ने अपर थाना अध्यक्ष शेखर सुमन के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में छापेमारी कर शराब मामले के आरोपी को उसके घर से दबोच लिया। आरोपी की पहचान सैदपुर निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया की गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मारपीट में युवक गंभीर रूप से जख्मी कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत बरहेता गांव में शनिवार की रात आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में रविंद्र प्रसाद देव के पुत्र नीरज भारद्वाज (42) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां जख्मी व्यक्ति के प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।