बिथान हसनपुर ट्रेन परिचालन की बढ़ी उम्मीद
हसनपुर में बिथान से हसनपुर ट्रेन परिचालन की संभावना बढ़ गई है। प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को इसका लोकार्पण करेंगे। हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा और बाढ़ इलाके के लोगों को ट्रेन से जिला...

हसनपुर। हसनपुर सकरी रेल परियोजना के तहत बिथान से हसनपुर ट्रेन परिचालन की उम्मीद बढ़ने लगी है। इलाके के लोगों में हो रही चर्चाओं के मुताबिक 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री बिथान हसनपुर रेल परिचालन का लोकार्पण करेंगे। बताया जाता है कि 28 मार्च 2023 को हसनपुर रोड से बिथान तक ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया था। अब हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन को जंक्शन स्टेशन का दर्जा सार्थक होगा। बिथान के बाढ़ इलाके के लोगों को ट्रेन की सुविधा मिलेगी। जहां साल के तीन चार माह नावों की सवारी करनी पड़ती है। अब ट्रेन से जिला मुख्यालय जा सकते हैं। हसनपुर से बिथान की दूरी 11 किलोमीटर है। ज्ञात हो कि 1974 में पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा ने हसनपुर सकरी रेल परियोजना में छोटी लाइन का शिलान्यास किया था। 1996 में पूर्व रेल मंत्री रामविलास पासवान ने इसी परियोजना में बड़ी लाइन का शिलान्यास किया। 2008 में सकरी से विरौल तक रेल परिचालन शुरू किया गया। दस साल बाद 2018 में विरौल से हरि नगर तक ट्रेन चलायी गई। खगड़िया लोक सभा के सांसद राजेश वर्मा से लोगों ने पांच माह पूर्व हसनपुर से बिथान ट्रेन परिचालन शुरू कराने की दिशा में पहल करने की मांग की थी। अब लगता है सांसद का मेहनत रंग लायेगी। हसनपुर बिथान के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।