जल निकासी की मांग को ले माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
उजियारपुर में भाकपा माले ने शनिवार को मंगल चौक से बेलामेघ चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने बीपीआरओ का पुतला दहन करते हुए नाला उड़ाही और जल जमाव की समस्या के समाधान की मांग की। माले नेता...

उजियारपुर। भाकपा माले चांदचौर पश्चिमी व मथुरापुर पंचायत कमिटी के तत्वावधान में शनिवार को मंगल चौक से बेलामेघ चौक तक कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला। नेतृत्व पार्टी के पंचायत सचिव पप्पू यादव ने किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बीपीआरओ का पुतला दहन कर विरोध जताया। उनके मुख्य मांगों में मंगल चौक से बेलामेघ चौक तक नाला उड़ाही कराने, सड़क पर हो रहे जल जमाव का निकासी करने, दुर्गंध फैलने से रोकने, पंचायत में ध्वस्त हो चुके नल जल योजना को दुरुस्त करने सहित अन्य मांगें शामिल थीं। संबोधित करते हुए माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की स्वच्छता और विकास नीति भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया है। वार्ड सदस्य से लेकर सांसद तक जनता की बुनियादी सुविधाओं का निदान नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को पुरा नहीं किया जाता है तो प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। सभा को प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, खेग्रामस प्रखंड सचिव तननजय प्रकाश, समीम मन्सुरी, अर्जुन दास, राज कुमार, अमरजीत पाल, राम बलि सिंह, मंजर कुमार महतो, महेश राम, संजय राऊत, ज्योति राम,राज कुमार दास आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।