Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsRetired Teacher Robbed of 30 000 Rupees in Kalyanpur While Shopping
डिक्की से रुपये निकालने का दिया आवेदन
कल्याणपुर के रामभद्रपुर छकन टोली निवासी रिटायर शिक्षक शिवनाथ सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया है कि उन्होंने एसबीआई से 30 हजार रुपये निकाले थे। जब वह भट्टी चौक पर सामान खरीदने के लिए रुके, तो पीछा कर रहे...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 10 May 2025 02:26 AM

कल्याणपुर, एक संवाददाता। रामभद्रपुर छकन टोली निवासी रिटायर शिक्षक शिवनाथ सिंह ने बाइक की डिक्की से रुपये निकालने से संबंधित एक आवेदन थाना को दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि एसबीआई कल्याणपुर शाखा से गुरुवार को 30 हजार रुपए की निकासी की थी। पैसे को बाइक की डिक्की में रख कर घर की ओर जा रहे थे। भट्टी चौक के समीप एक दुकान पर सामान लेने के लिए रूकते ही पीछा कर रहे युवकों ने डिक्की खोलकर 30 हजार एवं चेक बुक निकाल कर कल्याणपुर की ओर भाग गये। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि घटना के दूसरे दिन आवेदन मिला है।
पुलिस जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।