Shocking Discovery 55-Year-Old Woman Found Dead After Storm in Mohiuddin Nagar अधेड़ महिला का शव बरामद, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsShocking Discovery 55-Year-Old Woman Found Dead After Storm in Mohiuddin Nagar

अधेड़ महिला का शव बरामद

मोहिउद्दीननगर में एक अधेड़ महिला अफसाना खातून की लाश मिली। वह अपने मवेशी को लाने निकली थी जब अचानक तूफान और बारिश आई। खोजने पर उसकी लाश हेमनपुर पथ पर नाली में मिली। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 12 April 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
अधेड़ महिला का शव बरामद

मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के हेमनपुर पथ तीन मुहानी के समीप गुरुवार की रात एक अधेड़ महिला लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी पहचान मोहिउद्दीननगर के टेढ़ी बाजार निवासी मो अकील खान की 55 वर्षीया पत्नी अफसाना खातून के रूप मे की गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम भीषण तूफान व वारिश को देख उक्त महिला अपने मवेशी को लाने घर से निकली थी। उसी समय गरज के साथ बारिश व तूफान आ गया। जब बारिश और तूफान समाप्त हुई तो परिवार के लोग उसे खोजने निकले। खोजबिन के दौरान हेमनपुर पथ पर तीन मुहानी स्थित हरी राय के घर के समीप बनी नाली पर पड़ी थी। लोगो ने आनन फानन मे उसे पीएचसी ले गए जहं चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को मृतका के शव को दफना दिया गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।