किशोरी को गोली मारने में प्राथमिकी दर्ज कराई
वारिसनगर में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद में गोलीबारी हुई, जिसमें एक किशोरी जख्मी हो गई। मो. शमद खां ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जबकि बादशाह खान ने भी मो. शमद खां समेत दो...

वारिसनगर। कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे के विवाद में चली गोली व एक किशोरी जख्मी मामले में दोनों तरफ से अलग -अलग मथुरापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई। एक तरफ से मो. शमद खां ने इस मामले में बादशाह खां सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जबकि दूसरे पक्ष के बादशाह खान ने भी मो. शमद खां सहित दो लोगों को नामजद एवं 20-25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस ने बादशाह खान व उसके पुत्र अल्मस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शनिवार को भेज दिया। इधर मथुरापुर पुलिस जगह -जगह लगे सीसी फुटेज कैमरा को खंगाल रही है।
बता दे कि एक पखवाड़े से नूरगंज गांव में कब्रिस्तान के दिवाल के कुछ भाग को तोड़े जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। जो अंत में घटना अंजाम तक पहुंच गया और गोली चलने से एक किशोरी जख्मी भी हो गईं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।