Tragic Discovery Man Found Hanging from Tree in Rosda Suspected Suicide लीची बगीचा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Discovery Man Found Hanging from Tree in Rosda Suspected Suicide

लीची बगीचा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी

रोसड़ा के गोथरा रोड स्थित लीची बगान में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक मुन्ना महतो (45) की पहचान की गई है। पुलिस ने इसे आत्महत्या मानते हुए जांच शुरू की है। मृतक के गले पर फंदे का निशान था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 25 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
लीची बगीचा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी

रोसड़ा। शुक्रवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के गोथरा रोड स्थित लीची बगान में पेड़ से लटका एक युवक का शव पाया पाया। इसकी खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गोथरा निवासी स्व. रामजतन महतो का पुत्र मुन्ना महतो (45) के रूप में की गयी है। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और गहनता से छानबीन की। शव गमछा के फंदा से पेड़ में टंगा था। युवक के शरीर पर किसी तरह कोई जख्म चोट का निशान नहीं पाया गया है। मृतक गंजी व लोअर पायजामा पहने हुआ था। युवक के गले पर फंदे का निशान बना पाया गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बता रही है। हालांकि यह भी कह रही है कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। इधर, मृतक के परिजन ने किसी तरह की आशंका नहीं जाहिर की है और ना ही किसी पर कोई आरोप लगाया है। ग्रामीणों व परिजनों का कहना है कि मृतक मुन्ना मानसिक रूप से सही नहीं था। पूर्व में भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। जिससे लोगों के द्वारा भी आत्महत्या की आशंका जतायी जा रही थी। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की अहले सुबह लीची बगीचा के तरफ गए स्थानीय लोगों की नजर पेड़ से लटके शव पर पड़ी। जिसकी फौरन सूचना रोसड़ा पुलिस को दी। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि परिजन के द्वारा दिये गए आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।