सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत
विभूतिपुर के कल्याणपुर मिल्की वार्ड-6 निवासी 35 वर्षीय शंभू झा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह पेशे से ड्राइवर था और मानसी से आगे पेड़ के नीचे गाड़ी खड़ी कर रहा था, तभी दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी।...

विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मिल्की वार्ड- 6 निवासी राम मोहित झा के 35 वर्षीय पुत्र शंभू झा की मौत सड़क हादसे में मानसी खगड़िया के बीच मुख्य सड़क पर हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंभू पेशे से ड्राइवर था। गैस वाला बड़ी टैंकर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार की रात्रि वह गाड़ी लेकर मानसी से आगे एक पेड़ के नीचे गाड़ी खड़ा किए हुए था। इसी बीच एक अन्य गाड़ी टक्कर मारी दी। इस घटना में शंभू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। मृतक की माता लीला देवी व पत्नी नीतू देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। बताया जाता है कि मृतक के एक पुत्री रागिनी व दो पुत्र राघव व छोटू है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।