Tragic Road Accident Claims Life of 35-Year-Old Driver in Bihar सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Road Accident Claims Life of 35-Year-Old Driver in Bihar

सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत

विभूतिपुर के कल्याणपुर मिल्की वार्ड-6 निवासी 35 वर्षीय शंभू झा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह पेशे से ड्राइवर था और मानसी से आगे पेड़ के नीचे गाड़ी खड़ी कर रहा था, तभी दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 10 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत

विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मिल्की वार्ड- 6 निवासी राम मोहित झा के 35 वर्षीय पुत्र शंभू झा की मौत सड़क हादसे में मानसी खगड़िया के बीच मुख्य सड़क पर हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंभू पेशे से ड्राइवर था। गैस वाला बड़ी टैंकर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार की रात्रि वह गाड़ी लेकर मानसी से आगे एक पेड़ के नीचे गाड़ी खड़ा किए हुए था। इसी बीच एक अन्य गाड़ी टक्कर मारी दी। इस घटना में शंभू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौत की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। मृतक की माता लीला देवी व पत्नी नीतू देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। बताया जाता है कि मृतक के एक पुत्री रागिनी व दो पुत्र राघव व छोटू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।