हादसे को दावत दे रहा मुख्य सड़क किनारे रखी भवन निर्माण सामग्री
आरा-सासाराम मुख्य पथ समेत कई स्थानों पर रखे गए हैं बालू, गिट्टी व ईंट र होती है, जहां प्रकाश का प्रबंध नहीं होता। बालू-गिट्टी पसरकर धीरे-धीरे गली व सड़क के मध्य पर आ जाता है। ऐसे में
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 9 April 2025 07:48 PM

बिक्रमगंज, निज संवादाता। शहर की मुख्य सड़क हो या फिर मोहल्ले की गली। जिधर भी जाएंगे रास्ते में भवन निर्माण की रखी सामग्री दिख जाएगी। रास्ते में ईंट, गिट्टी, बालू आदि रखे जाने से राहगीरों व चालकों को परेशानी होती है। सबसे ज्यादा परेशानी उन जगहों पर होती है, जहां प्रकाश का प्रबंध नहीं होता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।