राधा व गोपियों संग नाचे श्री कृष्ण मुरारी, दर्शक हुए भाव विभोर
सासाराम, एक संवाददाता।हे। रासलीला देखने चैता बहोरी, चैता नर्वद, चैता इंग्लिश, बारहखान आदि गांवों से लोग पहुंचे थे। फोटो- 21 कैप्शन- हनुमान मंदिर बैकूंड

सासाराम, एक संवाददाता। संझौली प्रखंड की चैता बहोरी स्थित हनुमान मंदिर बैकुंठ धाम पर श्रीराम चरित्र मानस यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन शाम में रासलीला हो रही है। शुक्रवार शाम रासलीला में श्रीकृष्ण की कई लीलाओं का मंचन किया गया। इस दौरान राधा और गोपियों संग श्री कृष्ण मुरारी खूब नाचे। जिसे देख श्रद्धालु भाव विभोर हुए। श्रद्धालुओं को राधा और गोपियों के संग भगवान श्री कृष्ण का नृत्य देखकर वृंदावन धाम का एहसास हो रहा था। कार्यक्रम में जय श्रीकृष्ण के नारे लगते रहे। रासलीला देखने चैता बहोरी, चैता नर्वद, चैता इंग्लिश, बारहखान आदि गांवों से लोग पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।