172 दिव्यांग बच्चों को दिए गए सहायक उपकरण
(युवा पेज)करगहर एवं नोखा प्रखंड के बच्चों को सहायक उपकरण दिए गए। मौके पर डीईओ मदन राय, डीपीओ सर्व शिक्षा रोहित रौशन

सासाराम, नगर संवाददाता। जिला शिक्षा परियोजना में समावेशी शिक्षा के तहत 193 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण दिए गए। गुरुवार को डे केयर सेंटर सह संशाधन मध्य विद्यालय मोरसराय में वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि सासाराम अनुमंडल के छह से 18 साल के आयु वाले दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण दिए गए। इसके अंतर्गत स्माल ट्राइसाइकिल, बड़ा ट्राइसाइिकल, छोटा व्हिलचेयर, बड़ा व्हिलचेयर, कृत्रिम जुते वितरित किए गए। इसमें सासाराम, शिवसागर, कोचस, करगहर एवं नोखा प्रखंड के बच्चों को सहायक उपकरण दिए गए। मौके पर डीईओ मदन राय, डीपीओ सर्व शिक्षा रोहित रौशन एवं अन्य मौजूद रहे। समावेशी शिक्षा संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार राम ने बताया कि अनुमंडल स्तर निर्धारित तीन स्थलों पर वितरण कार्यक्रम किया गया। 21 अप्रैल को डेहरी अनुमंडल में, 22 अप्रैल को बिक्रमगंज अनुमंडल में और गुरूवार को सासाराम अनुमंडल में सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। बताया कि तीनों अनुमंडलों में 195 दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया था। जिनमें से 172 बच्चों को सहायक उपकरण दिए गए हैं। शेष 23 बच्चों के लिए जल्द अगली तिथि निर्घारित कर सहायक उपकरण उपलब्ध करा दिए जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।