Drunken Groom Arrested at Wedding High Drama Unfolds ध्यानार्थ: नशे में चूर होकर गया से दुल्हन लेने आए दूल्हा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsDrunken Groom Arrested at Wedding High Drama Unfolds

ध्यानार्थ: नशे में चूर होकर गया से दुल्हन लेने आए दूल्हा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(पेज चार की फ्लायर)अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर स्थित एक निजी मैरेज हॉल में रविवार को जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। बताया जाता है कि मोकर स्थित एक

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 21 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
ध्यानार्थ: नशे में चूर होकर गया से दुल्हन लेने आए दूल्हा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक शादी समारोह में नशे में चूर होकर दुल्हन को ले जाने आए दूल्हे राजा को हवालात की हवा खानी पड़ी। शादी समारोह की खुशियां पल भर में गम में बदल गई। वहीं अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर स्थित एक निजी मैरेज हॉल में रविवार को जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। बताया जाता है कि मोकर स्थित एक निजी मैरेज हॉल में गया जिले की मुस्तफाबाद से बारात आई थी। दूल्हा अभिषेक कुमार पांडेय व उसका एक दोस्त कुमार ज्ञान शंकर शराब के नशे में पहुंचा था। यही नहीं दूल्हे राजा ने गाड़ी में भी शराब रखी थी। किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो दूल्हा व उसके दोस्त के शराब पीने की पुष्टि हुई। वहीं पुलिस ने दूल्हे की वाहन से एक रॉयल स्टेग की बोतल भी बरामद की। सूचना मिलते ही शराबी दूल्हे से शादी करने से लड़की पक्ष ने साफ मना कर दिया। यह सब चल ही रहा था कि दूल्हे की गर्ल्स फ्रेंड भी गया से आ धमकी। इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। दूल्हे की गर्ल्स फ्रेंड ने पुलिस व परिजनों को बतायी कि अभिषेक पिछले कई वर्षों से उसे शादी का झांसा दे रहा था। उनके साथ वर्षों से गलत कार्य भी करता रहा। बावजूद इसके शादी करने के लिए यहां पर बारात लेकर आ गया। बतायी जैसे ही अभिषेक की शादी की सूचना मिली, वह बारात के पीछे से निकल पड़ी। पुलिस ने शराब मामले में दूल्हे व उसके दोस्त को जेल भेज दी है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दूल्हे ने पहले से शराब पी रखी थी। जब उसकी गाड़ी की जांच की गई तो उसमें भी शराब की बोतल मिली। इस दौरान दूल्हे की गर्ल्स फ्रेंड भी पहुंच गई व सारी कहानी बयां की। बताया कि सदर प्रखंड की लोक डिहरी निवासी अशोक तिवारी की बेटी की शादी गया जिले के मुस्ताफाबाद निवासी अभिषेक कुमार पांडेय के साथ होने वाली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।