डुमरिया के सिंघपुर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शादी के जश्न में मच गया मातम
-गांव से तीन सौ मीटर दूर बधार में मिला युवक का शव रविवार की देर

जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कोल्हुबार गांव सिंघपुर के पास रविवार की देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। युवक का शव गांव से लगभग तीन सौ मीटर दूर बधार में बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान कोल्हुबार गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। युवक के शरीर पर चाकू से किए गए कई वार के निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट है कि हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही डुमरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर इमामगंज डीएसपी अमित कुमार पुलिस और एसएसएल (फॉरेंसिक) की टीम पहुंची। जांच के दौरान घटनास्थल से मृत युवक का जूता, मौजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मदद मिल सकती है।
शादी के जश्न के बीच मच गया मातम
सोनू चेन्नई में रहकर होटल में काम करता था। बीते 3 अप्रैल को पंद्रह महीने बाद वह बहन की शादी में शामिल होने घर आया था। दो दिन पूर्व उसकी बहन की विदाई हुई। घटना वाली रात उसकी भतीजी की बारात आई हुई थी। एक तरफ घर में शादी की रस्में निभाई जा रही और दूसरी ओर घर से थोड़े ही दूर पर गांव के बधार में सोनू की हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह घर से भतीजी की विदाई से पहले ही हत्या की खबर मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। एक घर से सुबह में डोली और शाम को अर्थी निकली।
घटना के संबंध में मृतक के पिता सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि रविवार की शाम साढ़े सात बजे से ही सोनू घर से गायब था और उसका मोबाइल बंद था। घर वाले इस भ्रम में रहे कि वह मोबाइल बंद करके कहीं सो गया है। सुबह उसकी हत्या की खबर मिली। खुशी का यह माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया।
नाम की गलतफहमी में गई सोनू की जान
सोनू की हत्या इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही सोनू नाम के ही एक अन्य युवक ने भदवर थाना के बेनिनगर गांव से एक दिन पूर्व एक युवती को भगाकर अपने घर ले आया था। उसी सोनू को मारने आए बदमाशों ने नाम की गलतफहमी में दूसरे सोनू की हत्या कर दी। मृतक के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करके पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने किसी पर सीधा आरोप नहीं लगाया है, लेकिन उन्होंने जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सोनू मिलनसार युवक था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
बयान
पुलिस घटनास्थल पर मौजूद सबूतों को जुटाई है और घटनाक्रम को समझने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी। हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।
अमित कुमार, डीएसपी, इमामगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।