गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय आयोजित किया शिक्षा चौपाल
(युवा पेज)या। विश्वविद्यालय के प्रो. भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंटर या स्नातक पास विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में 72 प्रकार के

तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम । स्थानीय बजार के निजी हॉल में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार द्वारा शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे प्रखंड के प्रतिष्ठित और गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों से सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के प्रो. भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंटर या स्नातक पास विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय में 72 प्रकार के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इन कोर्सेज के अंतर्गत मुख्यमंत्री सहायता राशि के तहत चार लाख रुपए तक की मदद भी विद्यार्थियों को मिल रही है। जो उनकी पढ़ाई में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रही है। कार्यक्रम में लाइब्रेरियन अवधेश कुमार सिंह, व्यवस्थापक रविंद्र कुमार सिंह, अभिभावक विनोद कुमार सिंह, नौशाद आलम, सत्यानंद कुमार, रौशन कुमार, आदर्श कुमार और मनीष कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।