Farmers Celebrate Cleaning of Buxar Canal s Distribution Channel Amid Concerns Over Amarapur Sub-Channel साथ वितरणी की सफाई शुरू, खेतों में पानी पहुंचने की उम्मीदें जगी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsFarmers Celebrate Cleaning of Buxar Canal s Distribution Channel Amid Concerns Over Amarapur Sub-Channel

साथ वितरणी की सफाई शुरू, खेतों में पानी पहुंचने की उम्मीदें जगी

दिनारा,एक संवाददाता। ने से किसानों में निराशा है। सैसड़ निवासी जयशंकर पाठक उर्फ मंटू पाठक, गंगाढ़ी निवासी उमेश राय, मैरा निवासी वशिष्ठ तिवारी आदि

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 6 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
साथ वितरणी की सफाई शुरू, खेतों में पानी पहुंचने की उम्मीदें जगी

दिनारा,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की बक्सर नहर से निकलने वाली साथ वितरणी की सफाई शुरू हो गई है। इससे संबंधित गांवों के किसानों में खुशी देखी जा रही है। बताया जाता है कि वितरणी के तटबंधों की मरम्मत, गाद व अवांछित घास की सफाई से खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचने के आसार नजर आने लगे हैं। परंतु साथ वितरणी से निकलने वाली अमरपुर उपवितरणी की सफाई नहीं होने से किसानों में निराशा है। सैसड़ निवासी जयशंकर पाठक उर्फ मंटू पाठक, गंगाढ़ी निवासी उमेश राय, मैरा निवासी वशिष्ठ तिवारी आदि ने उपवितरणी का सफाई नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा उपवितरणी में गाद व अवांछित पौधों (बेहया) की भरमार है।

इस वजह से साथ वितरणी से निकलने वाला पानी टेल एंड तक नहीं पहुंच पाती है। पानी के आभाव में किसानों की खेती प्रतिवर्ष प्रभावित होती है। किसानों ने उपवितरणी की तत्काल सफाई की मांग की है। इस संबंध में अवर प्रमंडल पदाधिकारी सिकरौल बक्सर आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि बक्सर नहर से भादी पुल तक ( लगभग 19 किलोमीटर) साथ वितरणी की सफाई करायी जा रही है। कहा किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर विभाग प्रयत्नशील है। साथ वितरणी से निकलने वाली अमरपुर उपवितरणी की सफाई दूसरे चरण में करायी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।