मलेरिया से बचाव को लेकर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथ
(पेज चार)की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जागकरूता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को मलेरिया से बचाव करने के लिए जागरूक

सासाराम, एक संवाददाता। मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों व अधिकारियों ने शपथ ली। इस मौके पर लोगों को मलेरिया के प्रति सचेत रहने को कहा गया। बताया जाता है कि विश्व मलेरिया दिवस पर सदर अस्पताल समेत जिले की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जागकरूता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को मलेरिया से बचाव करने के लिए जागरूक किया गया। सदर अस्पताल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने किया। सीएस ने कहा कि मलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जो पनपने और फैलने वाली बीमारी है। मलेरिया के मच्छरों को रोकना यानी मलेरिया बीमारी को रोकना है। इसलिए विश्व मलेरिया दिवस पर जिला अस्पताल के साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मलेरिया से बचाव में सहयोग करने की शपथ दिलायी गई। कहा कि मलेरिया बीमारी मच्छरों को काटने से फैलती है और यह संक्रामक बीमारी है। इससे बचाव के लिए एकमात्र उपाय है कि अपने घरों के साथ-साथ आसपास के स्थानों को स्वच्छ व साफ सुथरा रखें। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। बताया कि मलेरिया से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति तत्पर है। लेकिन, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत और पंचायत के मुखिया को भी सजग होकर साफ-सफाई करानी होगी। समय-समय पर दवाओं का छिड़काव कराने पर मलेरिया पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है। मलेरिया से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति तैयार शपथ समारोह में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि मलेरिया से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति पूरी तरह से तैयार है। सदर अस्पताल के साथ सभी सरकारी अस्पतालों में मलेरिया की जांच की सुविधा है। इसके अलावे मलेरिया से बचाव की सभी दवाएं उपलब्ध हैं। घर के आसपास बने गड्ढों, नालियों, बेकार पड़े खाली पानी की टंकियों, गमलों, टायर ट्यूब में पानी एकत्रित नहीं होने दें। यदि पानी जमा हुआ हो तो उसमें मिट्टी तेल की कुछ बूंदें डाल दें। साथ ही सोते समय मच्छरदानी अथवा मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।