शराब की मुखबिरी के आरोप में की महिला की पिटाई
(पेज तीन)घायल महिला आरती देवी ने पुलिस को बतायी कि बुधवार शाम उत्पाद विभाग ने तुम्बा गांव में छापेमारी की। इस दौरान कुंती देवी को गिरफ्तार

रोहतास, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव में बुधवार रात महुआ शराब बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। गिरफ्तारी से उग्र ग्रामीणों ने गांव के एक युवक और उसके परिवार के सदस्यों को मुखबिरी का आरोप जमकर पिटाई कर दी। इसे लेकर महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दी है। घायल महिला आरती देवी ने पुलिस को बतायी कि बुधवार शाम उत्पाद विभाग ने तुम्बा गांव में छापेमारी की। इस दौरान कुंती देवी को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर गई। लेकिन उसके घर वाले मेरे परिवार पर झूठा आरोप लगाकर हम सभी की लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे। प्रभारी थानाध्यक्ष नूतन कुमारी ने बतायी कि मारपीट को लेकर आवेदन मिला है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।