Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTata Motors Showroom Inaugurated in Sasaram with Pawan Singh s Performance
रंगरंग कार्यकम के बीच हुआ टाटा मोटर्स शो रूम का उद्घाटन
(बिजनेस न्यूज)भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने शोरूम का विधिवत उद्घाटन बैलून उड़ा कर किया। मौके पवन सिंह को देखने व सुनने के लिए हजारों की भीड़ लगी रही। उन्होने अपने गीत व संगीत से लोगों को झुमने पर मजबूर...
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 8 March 2025 06:41 AM

(बिजनेस न्यूज) सासाराम। रंगारंग कार्यक्रम के बीच टाटा मोटर्स के शो रूम का उद़घाटन शुक्रवार को मोरसराय के समीप हुआ। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने शोरूम का विधिवत उद्घाटन बैलून उड़ा कर किया। मौके पवन सिंह को देखने व सुनने के लिए हजारों की भीड़ लगी रही। उन्होने अपने गीत व संगीत से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया। उद्घाटना के अवसर पर मां शक्ति मोटर्स परिवार के साथ-साथ टाटा मोटर के कई पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।