नक्सलवाड़ी दिवस पर क्रांतिकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राजपुर, एक संवाददाता।राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप रविवार को नक्सलवाड़ी दिवस पर श्रद्धांजलि सभा की गई। अध्यक्षता मोहन शर्मा ने की। सभा में नासरीगंज और राजपुर अंचल...

राजपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप रविवार को नक्सलवाड़ी दिवस पर श्रद्धांजलि सभा की गई। अध्यक्षता मोहन शर्मा ने की। सभा में नासरीगंज और राजपुर अंचल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। क्रांतिकारी शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा संबोधित करते हुए अनिल गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग जिले की नक्सलबाड़ी गांव से जो क्रांतिकारी आंदोलन की शुरुआत हुई थी। वह ऐतिहासिक थी। गरीबी, बेरोजगारी, मूलभूत सुविधाओं की कमी, सामाजिक न्याय और भूमि सुधार की सफलता के उद्देश्य से यह आंदोलन आरंभ हुआ था। इस आंदोलन में कई क्रांतिकारी नेताओं व किसान-मजदूरों के संघर्ष के बाद ही बदलाव संभव हो पाया।
परिणामस्वरूप नौ सितंबर 1970 को सरकार ने भूमि सुधार कानून को लागू किया गया। देवकी भुइयां, बिहारी यादव, अवधेश प्रसाद, रेहाना खातून, माजदा खातून, संतोष नट, विजयलाल चौधरी, रमेश पासी, कन्हैया नंद, दूधनाथ, माया देवी आदि उपस्थित थे। फोटो नंबर- 7 कैप्शन- श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।