स्थायी जगह नहीं होने से निजी जमीन पर लगती है सब्जी मंडी
संझौली, हिटी।बताया कि सबसे अधिक परेशानी गर्मी व बारिश के मौसम में होती है। खुले में बैठकर सब्जी बेचने को मजबूर हैं

संझौली, हिटी। स्थायी जगह नहीं होने से वर्षों से सब्जी मंडी निजी जगह पर लगती है। ऐसे में उन्हें कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। सब्जी विक्रेता अनिल ने बताया कि अब तक प्रशासन द्वारा सब्जी बाजार के लिए सरकारी जमीन चिन्हित नहीं की गई है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि जिस निजी जमीन पर वर्षों से अस्थायी रूप से सब्जी मंडी लगाई जाती है। वह अब बिक रही है। ऐसे में उन्हें दुकानें लगाने के लिए जमीन मालिकों को मनमाना किराया देना पड़ता है। बताया कि सबसे अधिक परेशानी गर्मी व बारिश के मौसम में होती है।
खुले में बैठकर सब्जी बेचने को मजबूर हैं। विक्रेताओं ने सब्जी मंडी के लिए जगह चिन्हित करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।