Villagers Foil Tractor Theft Capture One Thief in Baradhi Village बराढ़ी गांव से ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsVillagers Foil Tractor Theft Capture One Thief in Baradhi Village

बराढ़ी गांव से ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

(पेज पांच की लीड)र को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि रविवार की रात चार-पांच की संख्या में ट्रैक्टर चोर बराढ़ी गांव निवासी बीडीसी सुनील

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 28 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
बराढ़ी गांव से ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

अकोढीगोला, एक संवाददाता। बराढ़ी गांव से टाली सहित खड़े ट्रैक्टर को चोरी कर ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया। इस दौरान पकड़े गए चोर की पिटाई भी की गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि रविवार की रात चार-पांच की संख्या में ट्रैक्टर चोर बराढ़ी गांव निवासी बीडीसी सुनील गुप्ता के दरवाजे पर ट्राली सहित खड़े ट्रैक्टर को चालू कर लेकर भाग निकले। इस बीच गांव के बाहर भागने के क्रम में ट्रैक्टर नाली के गढ्ढे में गीरकर फंस गई। चोरों ने ट्रैक्टर को नाली से निकालने कि काफी प्रयास किया। लेकिन, नाली में फंसे ट्रैक्टर को निकाल नहीं सके। ट्रैक्टर की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुल गई। दरवाजा खोलकर बाहर निकला तो देखा की दरवाजा से ट्रैक्टर गायब है। परिजन शोर मचाना शुरू कर दिए। ग्रामीणों के आते देख ट्रैक्टर को छोड़ चोर भागने लगे। ग्रामीणों ने चोरों का पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया। जबकि अन्य भागने में सफल रहे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच पकड़े गए चोर को हिरासत में ले लिया। जो मुसई टोला गांव निवासी पूर्णवासी उर्फ शंकर कुमार बताया जाता है। जिससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। जिसने घटना में शामिल अन्य लोगों का नाम भी बताया है। पुलिस अन्य चोरों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी मे जुट गई है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बराढ़ी पंचायत के बीडीसी सुनील गुप्ता के ट्रैक्टर चोरी कर अपराधी भाग रहे थे। जिनमें ग्रामीणों के सहयोग से एक युवक को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर स्थानीय बाजार स्थित मुसई टोला गांव निवासी पूर्णवासी उर्फ शंकर कुमार है। अन्य चोरों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर कई चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।