Tractor Overturns in Sherghati Three Injured in Accident एलेवेटेड रींग रोड से फिसलकर गड्ढे में गिरा ट्रेक्टर, तीन घायल, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTractor Overturns in Sherghati Three Injured in Accident

एलेवेटेड रींग रोड से फिसलकर गड्ढे में गिरा ट्रेक्टर, तीन घायल

शेरघाटी में रिंग रोड पर सोमवार को एक ट्रैक्टर के पलटने से चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ गोरा मांझी को गंभीर हालत में गया रेफर किया गया। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 28 April 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
एलेवेटेड रींग रोड से फिसलकर गड्ढे में गिरा ट्रेक्टर, तीन घायल

शेरघाटी में रिंग रोड पर सोमवार की दोपहर एक ट्रैक्टर के पलट कर दस फिट गहरे गड्ढे में गिर जाने के कारण उस पर सवार चालक सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों की पहचान छोटू मांझी (चालक), गोरा मांझी (दोनों निवासी-कमात, शेरघाटी) और पप्पू (महापुर-आमस) के रूप में हुई है। घायलों को पुलिस की सहायता से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि गोरा मांझी को प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर किया गया है, जबकि पप्पू और छोटू का इलाज शेरघाटी में ही चल रहा है। घायल पप्पू ने बताया कि यह हादसा बुढ़िया नदी के किनारे रींग रोड पर हुआ है। तेजी से शेरघाटी की तरफ जा रहा ट्रेक्टर अचानक असंतुलित होकर पलट गया। पप्पू ने बताया कि ट्रेक्टर कमात के एक ईंट भट्ठा मालिक का है। यह हादसा तब हुआ जब झारखंड के सीमावर्ती गांव से ईंट की खेप अनलोड कर टे्रेक्टर वापस कमात लौट रहा था। घटनास्थल पर पलटे हुए ट्रेक्टर को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एलेवेटेड (आसपास की जमीन से ऊपर उठाया हुआ) रींग रोड के किनारे सुरक्षा रेलिंग नहीं दिए जाने के कारण अक्सर हादसा हो रहा है। शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि ट्रेक्टर दुर्घटना की सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।