Woman Murdered by Lover Body Found Near Shyamshan Ghat Police Arrest Suspects महिला की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में की गई हत्या, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsWoman Murdered by Lover Body Found Near Shyamshan Ghat Police Arrest Suspects

महिला की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में की गई हत्या

(पेज तीन की लीड)वहीं घटना में शामिल बोलेरो गाड़ी व दो मोबाइल को भी जब्त किया है। शुक्रवार को नोखा थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए सासाराम डीएसपी टू

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 25 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
महिला की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में की गई हत्या

नोखा, एक संवाददाता। नोखा थाना क्षेत्र के घुसिया-रामनगर मुख्य मार्ग स्थित श्यामशान घाट के समीप बुधवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने मामले का सफल उद्भेदन करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल बोलेरो गाड़ी व दो मोबाइल को भी जब्त किया है। शुक्रवार को नोखा थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए सासाराम डीएसपी टू कुमार वैभव ने बताया कि मृतका के पेट में पांच माह का जुड़वा बच्चा भी था। महिला को उसके प्रेमी द्वारा गला दबाकर निर्मम हत्या कर दिया गया था। उन्होने कहा कि पुलिस ने दो दिनों के अंदर उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपित प्रेमी समेत उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त बोलेरो भी जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह घुसियां-रामनगर मुख्य मार्ग स्थित श्यामशान घाट करहा में एक अज्ञात महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने की सूचना मिली। नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने मामले की जांच शुरू किया। बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मृत महिला के साथ प्रायः नटवार थाना अंतर्गत सेमरा ओपी निवासी कामेश्वर सिंह का 39 वर्षीय पुत्र अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू देखे जाते थे। एसपी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मेरे नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर जल्द उद्भेदन का निर्देश दिया। टीम द्वारा मानवीय तथा तकनीकी सहायता के आधार बना कर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। मृत महिला भी सेमरा गांव निवासी स्व. महावीर राम कि 28 वर्षीय पुत्री सपना उर्फ शेरा थी। दोनों में पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच मृतिका का किसी अन्य व्यक्ति से भी प्रेम प्रसंग चलने लगा। जो अखिलेश को नागवार लगा। 22 अप्रैल की रात में गांव के ही अपने मुर्गी फार्म पर महिला को खाना खाने का दावत दिया। जहां अपने दोस्त नोखा थाना के मठियां गांव निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र शत्रुघ्न सिंह के साथ मिलकर सपना का गला दबा हत्या कर दी। लाश ठिकाने लगाने के उद्देश्य से शत्रुघ्न की बोलेरो में रख रामनगर श्यामशान घाट करहा में फेक दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले के उद्भेदन में लगे पुलिस निरीक्षक चन्द्रमौली वर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, पुलिस निरीक्षक सूर्यभूषण प्रसाद, अपर धनाध्यक्ष अशोक कुमार, महिला पुलिस पदाधिकारी अंशुमाला, विकाश कुमार, सतेंद्र पासवान, तैयब हसन, पीटीसी दीपक कुमार पटेल, सिपाही नीरज कुमार की सराहनीय योगदान रहा है। इन्हें पुरस्कृत करने के लिए उच्चाधिकारियों को अनुसंसा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।