Shocking incident in Bihar Father killed daughter out of false pride kept the body hidden in the bathroom बिहार में दिल दहला देने वाली घटना; झूठी शान में पिता ने बेटी को मार डाला; बाथरूम में छिपाए रखा शव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Shocking incident in Bihar Father killed daughter out of false pride kept the body hidden in the bathroom

बिहार में दिल दहला देने वाली घटना; झूठी शान में पिता ने बेटी को मार डाला; बाथरूम में छिपाए रखा शव

समस्तीपुर जिले में झूठी शान के लिए पिता ने ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी, और शव को बाथरूम में छिपाए रखा। मृतका की मां ने पुलिस को दी, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 10 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में दिल दहला देने वाली घटना; झूठी शान में पिता ने बेटी को मार डाला; बाथरूम में छिपाए रखा शव

समस्तीपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जब झूठी शान के लिए पिता ने ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी, और शव को बाथरूम में छिपाए रखा। घटना की जानकारी जब मृतका की मां ने पुलिस को दी, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुकेश सिंह के रूप में हुई है। जबकि मृतका की शिनाख्त 25 वर्षीय साक्षी के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना मोहिउद्दीननगर के टाडा गांव की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि साक्षी कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। जिसके बाद मालूम पड़ा कि वो दिल्ली में है। जिसके बाद पिता ने उससे संपर्क साधा। भरोसे में लेकर कहा कि वो घर आ जाए, उससे कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन जब साक्षी लौटकर वापस घर आई तो पिता मुकेश ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। तीन दिनों तक शव को बाथरूम में छिपाए रखा।

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, 5 लाख कैश लूटकर भागे बदमाश
ये भी पढ़ें:सनकी दामाद की करतूत, लोहे के रॉड से मार ससुर की कर दी हत्या
ये भी पढ़ें:बिहार में जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, विधायक पन्ना लाल के भांजे थे कौशल

मृतका की मां को जब शक हुआ कि कोई अनहोन हुई है। पति से पूछने की कोशिश की तो उसने फिर से बेटी के घर से भागने की बात कही। जिसके बाद साक्षी की मां ने ये बात अपनी बहन और बहनोई को बताई, और हत्या का शक जताया। जब पुलिस ने आरोपी पिता से पूछताछ की, पुलिस को भी बेटी के फरार होने की बात कही। लेकिन जब बाथरूम से पुलिस ने साक्षी की लाश बरामद हुई, तो पूरा मामला खुल गया। जिसके बाद मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।