22-Year-Old Chandan Kumar Found Hanging in Kunwar Village Suspected Suicide आम के बगीचे में युवक का लटकता मिला शव, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News22-Year-Old Chandan Kumar Found Hanging in Kunwar Village Suspected Suicide

आम के बगीचे में युवक का लटकता मिला शव

राजनगर के कुनवार गांव में 22 वर्षीय चंदन कुमार पासवान का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। चंदन की शादी एक साल पहले हुई थी और वह ससुराल आया था। पुलिस ने आत्महत्या का मामला बताया, क्योंकि उसके शरीर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 25 March 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
आम के बगीचे में युवक का लटकता मिला शव

राजनगर। राजनगर के कुनवार गांव में ससुराल आये युवक का फंदा से लटकता हुआ शव मिला। सोमवार की सुबह शौच के लिए गए लोगों ने पेड़ से झुलते हुए लाश को देखा, तब सभी को घटना की जानकारी हुई। लाश बगीचा में आम के पेड़ से लटक रहा था। मृतक चंदन कुमार पासवान (22 वर्ष) दरभंगा घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गोइनिस लगमा गांव का रहनेवाला था। सूचना पाकर थानेदार सचिन कुमार व एसआई श्रेया शालिनी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिर लाश को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में थानेदार ने बताया कि कुनवार निवासी लाल पासवान के पुत्री से चंदन पासवान का करीब सालभर पहले शादी हुई थी। दो दिन पहले वह ससुराल (लाल पासवान के घर) आया था। रविवार की रात करीब 12 बजे के आसपास पत्नी को ये कहकर कि घर से निकला कि बाहर से आते है,लेकिन वापस नहीं गया। सोमवार की सुबह लाल पासवान के घर के बगल वाला बगीचा में आम के पेड़ से चंदन का लाश लटकते हुए साला शंभु पासवान व अन्य लोगों ने देखा। फिर उसे नीचे उतारकर आंगन में लाया। पुलिस पहुंचने पर लाश आंगन में था। घटना की सघन जांच के लिए दोपहर बाद थानाध्यक्ष के साथ एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात किया। हालांकि मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए देर शाम तक लिखित शिकायत नहीं मिलने की बात कही गई। थानेदार सचिन कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर एक भी जख्म का निशान नही मिला है। प्रथम दृश्य्या जांच में पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आई है। एफएसएल टीम भी सुसाइड करने का अनुमान लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।