Bihar Assembly Elections 2025 Ensuring Wheelchair Accessibility for Disabled Voters आगामी बिहार विस चुनाव को ले संसाधन की तैयारी शुरू, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar Assembly Elections 2025 Ensuring Wheelchair Accessibility for Disabled Voters

आगामी बिहार विस चुनाव को ले संसाधन की तैयारी शुरू

सीतामढ़ी में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के लिए मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। एसएसए डीपीओ ने सभी सरकारी स्कूलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 16 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
आगामी बिहार विस चुनाव को ले संसाधन की तैयारी शुरू

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर संसाधन जुटाने की तैयारी शुरु हो गई है। विभागीय आदेश के आलोक में मतदान केन्द्र वाले स्कूलों में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को लेकर व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसको लेकर एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों को व्हील चेयर की सुविधा प्राप्त नहीं रहने वाले मतदान केन्द्र वाले सरकारी स्कूलों की सूची 20 अप्रैल तक संबंधित प्रखंडों के बीईओ को लिखित रुप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीपीओ ने कहा है कि निर्धारित तिथि तक सूचना नहीं देने वाले स्कूलों के लिए यह माना जाएगा कि उक्त स्कूल में व्हील चेयर उपलब्ध है। जांच के दौरान निर्वाचन के समय व्हील चेयर नहीं उपलब्ध कराने वाले अथवा किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरतने पर संबंधित स्कूल के हेडमास्टर के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी। साथ ही संबंधित बीईओ को समेकित रिपोर्ट जिला स्तरीय कार्यालय व हेल्पलाइन वाट्सएप नंबर 8544411991 पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।