युवाओं से बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलने की अपील
चोरौत के भंटाबारी पंचायत भवन में मुखिया शैल देवी की अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती मनाई गई। चोरौत अंबेडकर स्थल पर भी समारोह आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष...

चोरौत। प्रखंड के भंटाबारी पंचायत भवन परिसर में स्थानीय मुखिया शैल देवी की अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती समारोह मनाई गई। दूसरी ओर चोरौत अंबेडकर स्थल पर अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष राजीव पासवान तथा बररी बेहटा पंचायत में भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बाबा साहेब की जयंती समारोह मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन कर उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सीताराम यादव, जिला पार्षद नवल किशोर राउत, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र, थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन, मुखिया प्रतिनिधि साधु साफी,भाजपा नेता अशोक चौधरी, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक तृप्ति नारायण पासवान, युगल किशोर ठाकुर, रासबिहारी राउत, सुरेन्द्र पासवान, संदेश मंडल, उदीत नारायण पासवान व बेचन पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।