Commemoration of Babu Veer Kunwar Singh s Birth Anniversary at Sitamarhi Congress Headquarters बाबू कुंवर सिंह का शौर्य और बलिदान प्रेरणास्रोत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCommemoration of Babu Veer Kunwar Singh s Birth Anniversary at Sitamarhi Congress Headquarters

बाबू कुंवर सिंह का शौर्य और बलिदान प्रेरणास्रोत

सीतामढ़ी में जिला कांग्रेस मुख्यालय पर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने उनके योगदान और बलिदान को याद करते हुए युवाओं को प्रेरित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 24 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
बाबू कुंवर सिंह का शौर्य और बलिदान प्रेरणास्रोत

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस मुख्यालय ललित आश्रम में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह का आयोजन बुधवार को जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह के चित्र पट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके शौर्य एवं बलिदान को याद किया गया। जिलाध्यक्ष ने बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान, देशभक्ति को याद करते हुए उन्हें अपने जीवन में अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बाबू कुंवर सिंह का शौर्य व बलिदान प्रेरणा का स्रोत है। एआईसीसी पर्यवेक्षक बलजीत सिंह ने कहा कि हमें वीर कुंवर सिंह की देशभक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीताराम झा, प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि रितेश रमण सिंह, शम्स शाहनवाज, डॉ. राजीव कुमार काजू, बीरेंद्र राम, ताराकांत झा, राम प्रवेश कुशवाहा, अफाक खान, संजय कुमार बिररख, शफी अहमद उर्फ फूल बाबू, यूथ जिलाध्यक्ष रोहन गुप्ता, अमजद खान, राघवेंद्र राम, वीरेंद्र कुशवाहा, सोहन प्रसाद आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।