Disaster Preparedness Meeting in Shivhar DM Reviews Heatwave and Fire Safety Measures अग्निशमन विभाग 24 घंटे रहे मुस्तैद और करें त्वरित कार्रवाई, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDisaster Preparedness Meeting in Shivhar DM Reviews Heatwave and Fire Safety Measures

अग्निशमन विभाग 24 घंटे रहे मुस्तैद और करें त्वरित कार्रवाई

शिवहर जिले में गर्मी के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में लू, अग्निकांड से बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए गए और आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 13 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन विभाग 24 घंटे रहे मुस्तैद और करें त्वरित कार्रवाई

शिवहर। जिले में गर्मी के मौसम में विभन्नि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर शनिवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में इससे जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें भीषण गर्मी, लू एवं अग्निकांड से बचाव एवं राहत कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा नर्दिेश दिए गए। साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों द्वारा किए गए तैयारी की समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को मुस्तैद रहने का नर्दिेश दिया। सिविल सर्जन को कूलिंग रूम स्थापित करने तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट (चलंत चिकत्सिालय) गठित करने का नर्दिेश दिया, ताकि लू से प्रभावितों का समुचित उपचार किया जा सके। नगर परिषद को शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनश्चिति करने तथा लू से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का नर्दिेश दिया। वहीं पीएचईडी को टैंकरों द्वारा जलसंकटग्रस्त क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति करने तथा स्कूलों के चापाकलों की मरम्मत करने का नर्दिेश। ताकि लोगों के बीच पेयजल का संकट नहीं हो। शक्षिा एवं बाल विकास कल्याण को लेकर प्रत्येक वद्यिालय में 25 ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराने का आदेश जिला शक्षिा अधिकारी को दिया गया। वही आंगनबाड़ी केंद्रों पर 20 ओआरएस पैकेट रखने तथा सेविकाओं को गर्मी से बचाव के उपायों का प्रशक्षिण देने का नर्दिेश आईसीडीएस के डीपीओ को दिया गया। आपदा प्रबंधन को लेकर अग्निशमन विभाग को 24 घंटे मुस्तैद रहते हुए अग्निकांड की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनश्चिति करने का आदेश दिया गया। बैठक में बताया गया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाना और आमजन की सुरक्षा और राहत सुनश्चिति करना है। बैठक में डीडीसी ब्रजेश कुमार,जिला परिवहन अधिकारी सिमरन कुमारी, डीपीआरओ आफताव करीम, पंचायत राज अधिकारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी,सभी बीडीओ तथा सीओ एवं अन्य अधिकारीगण शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।