Encroachment Removal for Panchayat Government Buildings in Runnisaidpur रून्नीसैदपुर प्रखंड के आठ पंचायत सरकार भवन के अतिक्रमित जमीन को कराया खाली, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsEncroachment Removal for Panchayat Government Buildings in Runnisaidpur

रून्नीसैदपुर प्रखंड के आठ पंचायत सरकार भवन के अतिक्रमित जमीन को कराया खाली

रून्नीसैदपुर में आठ पंचायतों के लिए पंचायत सरकार भवन के लिए निर्धारित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। सीओ आदर्श गौतम ने सीमांकन कर बिहार सरकार की जमीन को मुक्त कराया। इसमें ग्राम पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 12 March 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
रून्नीसैदपुर प्रखंड के आठ पंचायत सरकार भवन के अतिक्रमित जमीन को कराया खाली

रून्नीसैदपुर। प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। लोगो के द्वारा जबरन कब्जा किए जाने पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य होने में विलम्ब को लेकर सीओ आदर्श गौतम ने अंचल अमीन व राजस्व कर्मचारी के साथ सीमांकन कर बिहार सरकार के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण कार्य शुरु कराया। जिन पंचायत में पंचायत सरकार भवन के जमीन को मुक्त कराया गया है उनमें ग्राम पंचायत सिरखिड़ीया, बगाही, रामनगर, रैन विशुनी, बिलन्दपुर ओलिपुर, बरहेता, मधौलशानी व ग्राम पंचायत बेलाही नीलकंठ शामिल है। सीओ आदर्श गौतम ने बताया कि बिहार सरकार के खास किस्म के जमीन को चिह्नित कर लगभग 30 डिसमिल जमीन को मुक्त कराया गया है। कुछ स्थानों पर कार्य प्रारंभ किया गया है। जल्द जहां-जहां अतिक्रमित जमीन है उसे मुक्त कराकर कार्य शुरु कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।