कस्तूरबा विद्यालयों में अब 15 तक बच्चों का होगा नामांकन
सीतामढ़ी जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 871 रिक्त सीटों पर नामांकन की अवधि अब 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। वर्तमान में 65 प्रतिशत सीटों पर नामांकन हो चुका है। जिला जेंडर को-ऑडिनेटर...

सीतामढ़ी। जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शेष रिक्त सीटों पर छात्राओं का नामांकन अब 15 अप्रैल तक किया जाएगा। जिले में संचालित कुल 32 कस्तूरबा विद्यालयों में रिक्त 871 सीटों के विरुद्ध अब तक 65 फीसदी सीटों पर ही नामांकन हो पाया है। शेष 35 फीसदी रिक्त सीटों को भरने के लिए नामांकन की अवधि विस्तार किया गया है। जिला जेंडर को-ऑडिनेटर सह बीईपी के संभाग प्रभारी त्रिभुवन कुमार ने बताया कि जिले में संचालित 32 कस्तूरबा विद्यालयों में कुल 3300 सीटें निर्धारित है। इसमें शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के तहत विभिन्न कस्तूरबा विद्यालयों में 871 सीटें रिक्त था। जिसमें करीब 65 प्रतिशत सीटों पर नामांकन पूर्ण कर लिया गया है। शेष रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है। बताते चले कि जिले में टाइप वन के 16 कस्तूरबा विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई की स्वीकृति है। इसी तरह कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए एक मात्र मेजरगंज प्रखंड में टाइप थ्री कस्तूरबा विद्यालय है। जबकि कक्षा नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए टाइप फोर का 15 कस्तूरबा विद्यालय संचालित है। 15 अप्रैल के बाद नामांकन के लिए अवधि विस्तार नहीं किया जाएगा। संभाग प्रभारी ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि समय से अपने बच्चियों का नामांकन नजकदीक के कस्तूरबा विद्यालय में सुनिश्चित करा ले। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा छह से 12वीं तक नि:शुल्क आवासीय सुविधा के साथ योग्य शिक्षकों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई की व्यवस्था उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।