नोजल मैन से रुपये छीनने को लेकर दर्ज हुई एफआईआर
सोनबरसा के चिलरी गांव निवासी पूर्व सैनिक गोपी चंद महतो ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि पेट्रोल पंप पर मारपीट कर 85 हजार रुपये छीन लिए गए। पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी...

सोनबरसा। थाना क्षेत्र के चिलरी गांव निवासी पूर्व सैनिक गोपी चन्द महतो ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है ।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पिपरा पराइन पंचायत स्थित मुजौलिया रोड में मेसर्स फौजी पेट्रोलियम के नोज़ल मैन से मारपीट व पैसा छिनने का आरोप लगाया गया है। जिसमे थाना क्षेत्र के पकरिया वार्ड-9 निवासी बुधु साह के पुत्र राजनारायण साह, बेला थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी दुःखा यादव के पुत्र महेंद्र सिंह यादव व धनहा पंचायत के वर्तमान मुखिया सरिता यादव को आरोपित किया है। बताया गया है कि 14 अप्रैल को पेट्रोल पंप पर दोपहर 2 बजे से ही पेट्रोल नहीं था। ढाई बजे करीब नोजल मैंन द्वारा राजनारायण राय को बताया गया की पेट्रोल नहीं हैं। पुनः आरोपी ने 7 बजे आकर पेट्रोल की मांग की और गाली -गलौज करने लगा। साथ ही फोन कर महेंद्र सिंह यादव एवं मुखिया सरिता यादव को बुलाकर मारपीट की गई। वहीं, बैग से 85 हजार रुपये छीन लिया।पीड़ित सैनिक ने पुलिस को घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी दिया है।साथ ही कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।