Fatal Collision Between Truck and Auto Claims Young Driver s Life in Runnisaidpur ट्रक की ठोकर से बस में जा घुसा टेंपो, चालक की मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFatal Collision Between Truck and Auto Claims Young Driver s Life in Runnisaidpur

ट्रक की ठोकर से बस में जा घुसा टेंपो, चालक की मौत

रून्नीसैदपुर में शुक्रवार को ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक संजीत कुमार (26) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बसतपुर लचका के समीप हुई, जब ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, जिससे ऑटो स्कूल बस से टकरा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 10 May 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक की ठोकर से बस में जा घुसा टेंपो, चालक की मौत

रून्नीसैदपुर। सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर लचका के समीप शुक्रवार को ट्रक व ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिसमें ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना के चंदवारा गांव निवासी प्रमोद राय के पुत्र संजीत कुमार (26) के रूप में की गयी है। लोगों के अनुसार संजीत अपने ऑटो को लेकर रुन्नीसदपुर की ओर आ रहा था। इसी बीच विपरित दिशा से आ रही एक ट्रक ने ऑटो को ठोकर मार दी। जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पीछे से आ रही स्कूली बस से टकराकर उसमें जा फंसी।

इसमें चालक दब गया। इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। हल्ला होने पर चालक बस छोड़कर फरार हो गया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से काटकर बस में फंसे ऑटो को अलग किया। जिसके बाद चालक को निकाला गया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बस में तोडफोड़ कर दी। हालांकि, उस वक्त बस में बच्चे नहीं थे। वहीं, हादसे के बाद एनएच पर अफरा तफरी मच गयी। वाहनो की दोनो आर कतार लग गयी। सूचना पर पहुंची रुन्नीसैदपुर थाना के पुअनि मुकेश कुमार सिंह व सअनि योगेंद्र प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अबतक परिजन का बयान नहीं मिला है। घटनास्थल पर एक बस व ट्रक के बीच में फंसा था। हादसा कैसे हुआ यह पता नहीं चल सका है। दोनों ही वाहन सामने से क्षतिग्रस्त है। परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, मौत के सूचना के बाद परिजन का रो-रोकर बूरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।