मूतक के परिजनों को सीओ ने दिया चार लाख की सहायता राशि
सोनबरसा में सीओ कृष्ण प्रताप सिंह ने नदी में डूबने से मृत्यु होने के मामले में मृतक इंद्रजीत मुखिया की पुत्री अर्चना कुमारी के निकटतम आश्रित को चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। यह राशि आपदा...

सोनबरसा। सीओ कृष्ण प्रताप सिंह ने नदी में डूबने से मृत्यु होने के मामले में मृतक के निकटतम आश्रित को चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 21 जुलाई को थाना क्षेत्र के कचहरी पुर पंचायत के वार्ड 12 निवासी इंद्रजीत मुखिया की पुत्री अर्चना कुमारी के गांव के ही झिम नदी में सलुइस गेट के समीप स्नान के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई थी। इसके उपरांत परिजनों ने सहायता राशि के लिए विभाग को आवेदन सौंपा था। सीओ ने बताया कि आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन की जांचोपरांत मृतका के पिता के खाता में आपदा राहत कोष से चार लाख की राशि हस्तांतरित की गई हैं। इस मौके पर वार्ड सदस्य मदन मुखिया, पीड़ित के परिजन व अंचलकर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।