Four Lakh Aid Approved for Family of Drowning Victim in Sonbarsa मूतक के परिजनों को सीओ ने दिया चार लाख की सहायता राशि, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFour Lakh Aid Approved for Family of Drowning Victim in Sonbarsa

मूतक के परिजनों को सीओ ने दिया चार लाख की सहायता राशि

सोनबरसा में सीओ कृष्ण प्रताप सिंह ने नदी में डूबने से मृत्यु होने के मामले में मृतक इंद्रजीत मुखिया की पुत्री अर्चना कुमारी के निकटतम आश्रित को चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। यह राशि आपदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 12 March 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
मूतक के परिजनों को सीओ ने दिया चार लाख की सहायता राशि

सोनबरसा। सीओ कृष्ण प्रताप सिंह ने नदी में डूबने से मृत्यु होने के मामले में मृतक के निकटतम आश्रित को चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 21 जुलाई को थाना क्षेत्र के कचहरी पुर पंचायत के वार्ड 12 निवासी इंद्रजीत मुखिया की पुत्री अर्चना कुमारी के गांव के ही झिम नदी में सलुइस गेट के समीप स्नान के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई थी। इसके उपरांत परिजनों ने सहायता राशि के लिए विभाग को आवेदन सौंपा था। सीओ ने बताया कि आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन की जांचोपरांत मृतका के पिता के खाता में आपदा राहत कोष से चार लाख की राशि हस्तांतरित की गई हैं। इस मौके पर वार्ड सदस्य मदन मुखिया, पीड़ित के परिजन व अंचलकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।