Health Crisis in Dumra Absent Doctors Leave Patients Struggling for Treatment एपीएचसी डुमरा में चिकत्सिक नदारद, 7 किमी दूर जाते हैं लोग, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsHealth Crisis in Dumra Absent Doctors Leave Patients Struggling for Treatment

एपीएचसी डुमरा में चिकत्सिक नदारद, 7 किमी दूर जाते हैं लोग

सीतामढ़ी के डुमरा में अतिरक्ति स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण ओपीडी बंद है। ग्रामीणों को इलाज के लिए अन्य स्थानों पर भटकना पड़ रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों की कमी और भवन का निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 25 April 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
एपीएचसी डुमरा में चिकत्सिक नदारद, 7 किमी दूर जाते हैं लोग

सीतामढ़ी। अतिरक्ति स्वास्थ्य केंद्र डुमरा में पदस्थापित चिकत्सिक के नहीं आने से ओपीडी बंद रहता है। लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की भी कमी है। डुमरा अतिरक्ति स्वास्थ्य केंद्र में एक दो आयुष चिकत्सिक में एक उच्च शक्षिा ग्रहण करने गए है। वहीं दूसरे चिकत्सिक फरार चल रहे हैं। एक एएनएम व एक सीएचओ पदस्थापित है। एएनएम पंचायत में घूमघूम कर टीकाकरण करती है। स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन भी नहीं है। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी हुई है। ग्रामीण गौरव कुमार, ललन सिंह, सोगारथ साह, मनोज राउत ने बताया कि बच्चें का टीकाकरण कराने के लिए या वृद्ध को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया कि बीमार को इलाज के लिए सात किमी दूर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में जाना पड़ता है। गांव में एपीएचसी रहने के बावजूद स्वास्थ्यकर्मियों के लापरवाही से ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। एपीएचसी में चिकत्सिक आते तो ओपीडी से मरीजों को लाभ मिलता।

अतिरक्ति स्वास्थ्य केंद्र डुमरा में दो चिकत्सिक पदस्थापित हैं। एक आनंद कुमार उच्च शक्षिा के लिए बाहर गए हुए हैं। वहीं, महिला चिकत्सिक निलिमा एक अप्रैल से बिना सूचना के गायब है। एक सीएचओ है। एक एएनएम गांव में घूम-घूमकर टीकाकरण करती है। भवन का अभी नर्मिाण हो रहा है। अनियमितता की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

-डॉ. हेमंत कुमार, उपाधीक्षक अनुमंडल, अस्पताल बेलसंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।