बिहारवासियों के लिए होली परंपरा: सांसद
रून्नीसैदपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और सभी को रंग-गुलाल लगाया। उन्होंने होली को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। सांसद ने...
रून्नीसैदपुर। प्रखंड क्षेत्र के तिलकताजपुर स्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष सांझा देवी के आवास पर सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर ने भाग लेकर सभी को रंग-गुलाल लगाया। इस दौरान सांसद ने होली के गीत गाकर माहौल होली के रंग में रंग दिया। होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद ने होली आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया। साथ ही कहा कि हम बिहार वासियों के लिए होली पुरानी परंपरा है। बिहार दिवस मनाने की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने अपने म्त्रिरतत्व काल मे कराने का आग्रह कर करवाया और महराष्ट्र में हमने पौने दो लाख बिहारी के बीच बिहार दिवस मनाया। इसी 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर अमेरीका के डायल्स में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया गया है, इसमें सांसद शिरकत करेंगे। सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा कि रून्नीसैदपुर मेरा गृह प्रखंड है, जिले में विकास की गति तेजी से होगा। कई महत्वपूर्ण कार्यों को भी किया गया है। पूर्व सांसद सीताराम यादव ने भी लोगों को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।
मौके पर पूर्व विधायक व राजद जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा, समाजसेवी श्रीनारायण सिंह, जदयू नेता व वरीय अधिवक्ता विमल शुक्ला, पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष व भाजपा नेता देवेन्द्र साह, जिला पार्षद नन्द कुमार यादव, नसीबुल हक, सुनील कुमार उर्फ संजय, सुरेन्द्र बैठा, आलोक सिंह, पंकज सिंह, रामजीवन राय, रणजीत भंडारी, चन्दन कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।