परसौनी में खुला उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा
परसौनी में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के नए भवन का उद्घाटन बीडीओ अनिल कुमार, बीपीआरओ अभिनय गिरी और क्षेत्रीय प्रबंधक रत्नेश कुमार द्वारा किया गया। शाखा प्रबंधक राधा गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत...

परसौनी। प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा परसौनी के नये भवन का उदघाटन सोमवार को बीडीओ अनिल कुमार, बीपीआरओ अभिनय गिरी एवं बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रत्नेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शाखा प्रबंधक राधा गुप्ता ने सभी अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया फकीरा महतो, पूर्व प्रमुख रजनीकांत यादव, समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक राधा गुप्ता ने उपस्थित उपभोक्ता को सहयोग करने व काफी संख्या में ग्राहक बनाने की अपील की। वही बीडीओ ने सहयोग करने का भरोसा दिलाया। मौके पर सुधीर शर्मा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।