Maniyari Village Struggles with Water Scarcity as Water Tower Remains Closed for 10 Years दस वर्षों से जलमीनार बंद, पेयजल को भटक रहे, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsManiyari Village Struggles with Water Scarcity as Water Tower Remains Closed for 10 Years

दस वर्षों से जलमीनार बंद, पेयजल को भटक रहे

मनियारी गांव में 10 वर्षों से बंद जलमीनार के कारण लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है। जलमीनार की देखरेख के लिए कोई आपरेटर नहीं है, जिससे मोटर खराब हो गई है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने जलमीनार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 16 April 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
दस वर्षों से जलमीनार बंद, पेयजल को भटक रहे

सुप्पी, एक संवाददाता। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा मनियारी गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गाड़े गए जलमीनार समुचित देख-रेख के अभाव में करीब 10 वर्षों से बन्द पड़े हुए है। जिस कारण मनियारी गांव के लोगों को इस भीषण गर्मी के मौसम में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिस कारण मनियारी गांव के लोगों को कम गाड़े गये चापाकलों का पानी पीना पड़ रहा है। मनियारी पंचायत के वार्ड संख्या नौ के वार्ड अध्यक्ष रविराज गुप्ता ने बताया कि मनियारी गांव के लोगों की मांग पर तत्कालीन विधायक गौरी शंकर नागदंश के प्रयास से यहां करीब 25 वर्ष पहले 50 लाख रुपये की लागत से जलमीनार गाड़ा गया। जिसमें पानी टंकी बनाकर यहां गहरा बोरिंग गाड़कर पानी का स्पलाई की गयी। इस जल मीनार से मनियारी गांव वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 11,1 2, 13 समेत सात वार्डों में पाइप बिछाकर लोगों के घरों में नल लगाकर पानी की आपूर्ति की गयी। इस जल मीनार के देखरेख के लिए एक आपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। जिसके सेवानिवृत्ति के बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा यहां दूसरे आपरेटर की प्रतिनियुक्ति नहीं की जा सकी। जिस कारण समुचित देख-रेख के अभाव में मोटर की खराबी के कारण जलमीनार 10 वर्षों से बन्द पड़ा हुआ है।

मनियारी बाजार पर बन्द पड़े जल मीनार को चालू कराने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा सर्वेक्षण से करा कर इसका रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता को सौंप दी गयी है। बहुत ज्लद ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा मनियारी बाजार में बन्द पड़े जलमीनार को चालू कराने के लिए विभागीय स्वीकृति मिल जाएगी। जिसके बाद इसकी टेण्डर की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही इसे यथाशीघ्र चालू कराने का प्रयास किया जायेगा। जिससे लोगों के पानी की समस्या जल्द दूर हो जाएगी।

- विप्लव कुमार, कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सुप्पी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।