मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की
सीतामढ़ी में, प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने अधिकारियों के साथ ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विकास योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी और सभी लंबित कार्यों को...

सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट के विमर्श कक्ष में प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने अधिकारियों के साथ ग्रामीण कार्य विभाग से संबंधित बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। जिले में ग्रामीण सड़कों के निर्माण, मरम्मत, नाली एवं पुल-पुलियों से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं में लापरवाही अथवा अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए। यह भी कहा कि योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और कार्य स्थल पर आवश्यक सूचना पट्ट, कार्य स्थल की स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।