New Family Court Inaugurated in Sitamarhi Judge Highlights Integrity and Duty निष्ठा व ईमानदारी से काम करने पर सब देंगे साथ: न्यायाधीश, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsNew Family Court Inaugurated in Sitamarhi Judge Highlights Integrity and Duty

निष्ठा व ईमानदारी से काम करने पर सब देंगे साथ: न्यायाधीश

सीतामढ़ी में नवनिर्मित परिवार न्यायालय का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय की न्यायाधीश सोनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने निष्ठा और ईमानदारी से काम करने पर जोर दिया और कहा कि प्रशासन एवं न्यायालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 26 May 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
निष्ठा व ईमानदारी से काम करने पर सब देंगे साथ: न्यायाधीश

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाददाता। निष्ठा व ईमानदारी से काम करने पर सब लोग आपका साथ देंगे। कर्तव्य शीलता से काम करें तो पूरे कायनात आपके साथ होगी, भगवान आपके साथ होंगे। ये बातें रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में बने नवनिर्मित परिवार न्यायालय के भवन का उद्घाटन के पश्चात पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह जिले की निरीक्षी न्यायाधीश सोनी श्रीवास्तव ने कहीं। उन्होंने अपने न्यायिक कार्य के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि माता उच्च न्यायालय के जज व पिता जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद से रिटायर हुए। उन्हीं की प्रेरणा से मैं आज इस मुकाम पर हूं।

उन्होंने मुझे हमेशा निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी। यही सलाह मैं आगे भी अन्य को देती हूं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि डीएम व एसपी द्वारा न्यायालय को काफी मदद मिलती है। प्रशासन व कोर्ट के सहयोग से ही जिला आगे बढ़ेगा व कामयाबी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज इस सीतामढ़ी पहुंची हूं, यहां के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों से काफी स्नेह मिला है। इससे पूर्व निरीक्षी न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय परिसर में बने परिवार न्यायालय के नवनिर्मित भवन एवं जिला अधिवक्ता संघ के लॉयर्स हॉल का उद्घाटन कार्यक्रम का की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर किया। फिर फीता काटकर परिवार न्यायालय को कार्य के लिए समर्पित किया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश शर्मा, डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन सहित कई न्यायिक अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षी जज का दोनों संघ के अध्यक्ष व सचिव ने बुके देकर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।