Outstanding Athletes Honored at CRC Sports Competition in Sitamarhi खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsOutstanding Athletes Honored at CRC Sports Competition in Sitamarhi

खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत

सीतामढ़ी में मथुरा हाईस्कूल में आयोजित तीन दिवसीय सीआरसी खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार और अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 28 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर स्थित मथुरा हाईस्कूल में आयोजित तीन दिवसीय सीआरसी स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (मशाल) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समारोह आयोजित पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार, स्कूल के संरक्षक अभय प्रसाद, मथुरा उच्च विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार सिंह, ओरिएंटल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिंह आदि ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति-पत्र, मेडल व उपहार देकर पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य विजय कुमार सिंह व कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधान सहायक महेश महतो ने किया। मौके पर विधायक श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए बिहार सरकार द्वारा आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत लाभदायक रहा है।

हम विभिन्न खेलों में अनेक उम्दा खिलाड़ियों को खोज सके, जो आज विद्यालय एवं संकुल स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं तो कल निस्संदेह देश एवं दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि बच्चों में मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास जरूरी है, जो खेलकूद प्रतियोगिता से ही संभव है। धन्यवाद ज्ञापन स्काउट एंड गाइड के शिक्षक राम छबीला राय ने किया। मौके पर खेल प्रभारी मुकेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।